PM Modi 4

PM Gujarat visit schedule on 31st oct: उत्तर गुजरात की जल समस्या का स्थायी निवारण लाने की दिशा में सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय

PM Gujarat visit schedule on 31st oct: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को थराद से 8000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के विकास कार्यों का शिलान्यास तथा घोषणाएँ करेंगे

जल संबंधित विभिन्न परियोजनाएँ शुरू होने से बनासकाँठा ज़िले के किसानों को होगा उल्लेखनीय लाभ

गांधीनगर, 29 अक्टूबर: PM Gujarat visit schedule on 31st oct: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 31 अक्टूबर, 2022 सोमवार को बनासकाँठा ज़िले के थराद से 8034 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे तथा विकास कार्यों की घोषणाएँ करेंगे। इनमें ज़िले में जल से जुड़े विभिन्न कार्य भी समाविष्ट हैं। राज्य को पानीदार बनाने के लिए दूरदर्शितापूर्ण कामकाज की नींव मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने डाली थी, जिसे साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पिछले एक वर्ष में उल्लेखनीय कार्य करते हुए नागरिकों की सुख-सुविधा में वृद्धि की है।

थराद से पाइपलाइन, डिस्ट्रीब्यूशन कैनाल, गाँवों में जल संग्रह क्षमता वृद्धि की सुविधाओं तथा नए बैराज के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं घोषणाएँ भी की जाएंगी। उत्तर गुजरात में पानी से संबंधित समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने की दिशा में ये महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं। इसके कारण आगामी दिवसों में किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। कामकाज का विवरण निम्नानुसार है :

निम्न योजनाओं का होगा शिलान्यास(PM Gujarat visit schedule on 31st oct)

कसरा-दाँतीवाडा पाइपलाइन
• नर्मदा मुख्य नहर से कसरा (तहसील हारिज, ज़िला पाटण) से दाँतीवाडा (ज़िला बनासकाँठा) तक की नई पाइपलाइन
• बनासकाँठा के 74 तथा पाटण के 32 गाँवों के कुल 7500 हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ होगा – अनुमानित लाभार्थी – 4200 किसान।
• अनुमानित ख़र्च 1566 करोड़ रुपए

डिंडरोल-मुक्तेश्वर पाइपलाइन
• डिंडरोल (तहसील सिद्धपुर, ज़िला पाटण) से दाँतीवाडा तक की नई पाइपलाइन
• बनासकाँठा के 25 तथा पाटण के 5 गाँवों के कुल 3000 हेक्टेयर क्षेत्र में लाभ – कुल अनुमानित लाभार्थी 1700 किसान
• अनुमानित ख़र्च – 191 करोड़ रुपए

सुईगाम डाइरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटरी
• बनासकाँठा में 22 गाँवों के सिंचाई क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए नई डिस्ट्रीब्यूटरी के निर्माण की योजना
• डिस्ट्रीब्यूटरी की लंबाई 34 किलोमीटर
• 14700 हेक्टेयर क्षेत्र में लाभ – अनुमानित लाभार्थी 7500 किसान
• अनुमानित ख़र्च – 88 करोड़ रुपए

काँकरेज, दियोदर तथा पाटण के लिए जलापूर्ति योजना
• यहाँ जल संग्रह क्षमता बढ़ाने के कार्य किए जाएंगे
• 100 गाँवों को लाभ होगा – अनुमानित लाभार्थी 3.02 લાખ
• अनुमानित ख़र्च : 13 करोड़ रुपए

6000 करोड़ रुपए से अधिक के ख़र्च से अन्य विकास कार्यों की घोषणा

सुजलाम्-सुफलाम् नहर सुधार कार्य
• कडाणा बांध से बनासकाँठा ज़िले के राह गाँव तक 332 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण किया जाएगा। 2000 क्यूसेक तक की वहन क्षमता के कारण पानी को सरलता से दूर तक पहुँचाया जा सकेगा।
• नहर तथा स्ट्रक्चर्स सुधार का अनुमानित ख़र्च : 1500 करोड़ रुपए
• लाभ : 1111 तालाब तथा 3.7 लाख एकड़ क्षेत्र, 661 गाँव – अनुमानित लाभार्थी 1.25 लाख किसान

अटल भूजल योजना तथा भूमिगत रिचार्ज एवं वेस्ट वॉटर रीयूज़ कार्य
• 6 ज़िलों के 2000 गाँवों में वेस्ट वॉटर रीयूज़, चेकडैम गहरीकरण एवं मरम्मत कार्य, तालाबों, ट्यूबवेल आदि के कार्य शुरू किए जाएंगे। इससे 50,000 हेक्टेयर क्षेत्र को परोक्ष लाभ मिलेगा।
• कुल 1100 करोड़ रुपए के कार्य, लाभ प्राप्त करने वाला क्षेत्र – 1,10,000 हेक्टेयर, अनुमानित लाभार्थी -65,000 किसान

साबरमती नदी पर 4 नए बैराज का निर्माण
• 14000 हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ – अनुमानित लाभार्थी 10,000 किसान
• मेहसाणा, साबरकाँठा तथा गांधीनगर ज़िलों की 5 तहसीलों के 39 गाँवों को लाभ
• अनुमानित ख़र्च : 1૦૦૦ करोड़ रुपए

धरोई, वात्रक, मेश्वो एवं हाथमती जलाशय आधारित उद्वहन सिंचाई योजनाएँ
• वात्रक जलाशय से उद्वहन द्वारा मालपुर, मेघरज तथा मोडासा तहसीलों के तालाब भरने का कार्य
• 7 तहसीलों के 182 तालाबों का कार्य होगा, अनुमानित मूल्य 700 करोड़ रुपए
• 6150 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई का लाभ मिलेगा, कुल लाभार्थी – 11,000 किसान
वर्तमान तथा नवीन पाइपलाइन द्वारा तालाब जोड़ने के कार्य
• अनुमानित मूल्य 625 करोड़ रुपए
• धानेरा, दियोदर एवं चाणस्मा तहसीलों के 99 तालाबों को लाभ होगा
• 10,000 हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ, अनुमानित लाभार्थी – 5000 किसान

मोढेरा-मोटीदाऊ पाइपलाइन को मुक्तेश्वर-कर्मावत तालाब तक बढ़ाने का कार्य
• मेहसाणा ज़िले के 33 तथा बनासकाँठा ज़िले के 64 गाँवों के कुल 6000 हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ होगा, अनुमानित लाभार्थी – 4૦૦૦ किसान
• मुख्य पाइपलाइन की लंबाई – 65 किलोमीटर, वहन क्षमता – 200 क्यूसेक
• अनुमानित ख़र्च 550 करोड़ रुपए

खारी, रूपेण, पुष्पावती व अन्य नदियों पर बने बड़े चेकडैम के कार्य
• खारी नदी पर कुल 3, पुष्पावती नदी पर कुल 13, रूपेण नदी पर कुल 18, मेश्वो नदी पर कुल 12 तथा दाता व अमीरगढ तहसीलों में 10 बड़े चेकडैमों के कार्य, कुल 65 चेकडैम
• कुल मूल्य – 430 करोड़ रुपए
• 5000 हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ, कुल अनुमानित लाभार्थी – 9000 किसान
बालाराम लघु सिंचाई योजना से मलाणा एवं अन्य 31 गाँवों के तालाब भरने की योजना
• कुल मूल्य – 145 करोड़ रुपए
• 3400 हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ, अनुमानित लाभार्थी- 4500 किसान

सांतलपुर तहसील के 11 गाँवों के लिए पाइपलाइन योजना

  • अनुमानित राशि – 126 करोड़ रुपए, 8300 हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ
  • 11 गाँवों के अनुमानित 45૦૦ किसानों को लाभ
Hindi banner 02