Oxygen shortage: देश में आपातकाल जैसे हालात: सुप्रीम कोर्ट


अहमदाबाद, 22 अप्रैल: Oxygen shortage: देशभर मेंआक्सीजन की किल्लत को लेकर हाहाकार मच गया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि है कि देश में आपातकाल जैसा माहौल है।

Whatsapp Join Banner Eng

सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस एसए बोबड़े की खंडपीठ ने केन्द्र सरकार से आक्सीजन(Oxygen shortage) और दवाओं की सप्लाइ और टीकाकरण को लेकर भी जबाव मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से सवाल किया कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार का क्या प्लान है। आक्सीजन सप्लाई, जरुरी दवाओं की सप्लाई, टीकाकरण की प्रक्रिया और लोकडाउन लगाने का अधिकार सिर्फ राज्य सरकार को हो, कोर्ट को नहीं इनपर जवाब दीजिये।

ADVT Dental Titanium

चीफ जस्टिस ने कहा कि देश के छह हाई कोर्ट में कोरोना से जुड़े मामलों की सुनवाई हो रही है। इसमें दिल्ली, बॉम्बे, सिक्किम, कलकत्ता और इलाहाबाद हाई कोर्ट शामिल हैं। चीफ जस्टिस ने इतने हाई कोर्टों में सुनवाई को लेकर कहा, ‘इससे भ्रम पैदा हो रहा है।

यह भी पढ़े…..Daughters: आज बेटे को बेचकर खुश है,कल तेरी बेटियों की बारी है: वाजिद हुसैन ” साहिल”