Asaduddin Owaisi

Owaisi Attacks Modi Government: ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

Owaisi Attacks Modi Government: भारत में पांच साल से कम की उम्र में ही नौ में से एक बच्ची की मौत हो जाती हैं: ओवैसी

नई दिल्ली, 20 अगस्तः Owaisi Attacks Modi Government: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लगातार बिगड़ते जा रहे हालातों के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को उन महिलाओं की चिंता ज्यादा है जो अफगानिस्तान में हैं, लेकिन, अपने यहां की महिलाओं पर वे कुछ नहीं बोलते।

उन्होंने कहा कि भारत में पांच साल से कम की उम्र में ही नौ में से एक बच्ची की मौत हो जाती हैं। महिलाओं के प्रति रेप और अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन हमें चिंता अफगानिस्तान में फंसी हुई महिलाओं की ज्यादा हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Somnath CM puja: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमनाथ महादेव का दर्शन एवं पूजा-अर्चना की

Owaisi Attacks Modi Government: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे से सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को हुआ है। विशेषज्ञों की मानें तो अलकायदा जैसे आतंकी संगठन फिर से अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में सक्रिय हो गए हैं।

आईएसआई पहले से ही भारत का दुश्मन है। हमें यह याद रखना चाहिए कि आईएसआई ही तालिबान को कंट्रोल करता है और तालिबान उसके हाथों की कठपुतली हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें