Mohan Bhagawat

Mohan Bhagawat On CAA: गुवाहाटी में आरएसएस मोहन भागवत ने सीएए पर क्या बोला, पढ़ें पूरी खबर

Mohan Bhagawat On CAA: मोहन भागवत ने कहा कि सीएए और एनआरसी का हिंदू-मुस्लिम विभाजन से कोई भी लेना-देना नहीं है

नई दिल्ली, 21 जुलाईः Mohan Bhagawat On CAA: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज असम में कहा कि सीएए और एनआरसी का हिंदू-मुस्लिम विभाजन से कोई भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए इसे साम्प्रदायिक रूप दिया गया है।

Mohan Bhagawat On CAA: उन्होंने बताया कि नागरिकता कानून पड़ोसी देशों में उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करेगा। हम आपदा के दौरान इन देशों में बहुसंख्यक समुदायों तक भी पहुँचते हैं। इसलिए अगर कुछ ऐसे हैं जो खतरों और डर के कारण देश में आना चाहते हैं तो हमें निश्चित रूप से उनकी मदद करनी चाहिए।

क्या आपने यह पढ़ा.. Congress Leader: कांग्रेस नेता का मोदी सरकार पर तंज, जानें क्या कहा

उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून के कारण किसी मुसलमान को कोई नुकसान नहीं होगा। भागवत सिटिजनशिप डिबेट ओवर एनआरसी एंड सीएए-असम एंड द पॉलिटिक्स ऑफ हिस्ट्री शीर्षक वाली पुस्तक के विमोचन पर बोल रहे थे।

भागवत ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री ने कहा था कि अल्पसंख्यकों का ध्यान रखा जाएगा और अब तक ऐसी ही किया गया हैं। सीएए के कारण किसी भी मुसलमान को कोई नुकसान नहीं होगा।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें