Varsh Gayakwad

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने इस कक्षा तक के छात्रों को परीक्षा बिना ही किया पास, पढ़ें पूरी खबर

(Maharashtra Government)

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कोरोना काल में बहुत बड़ा निर्णय लिया है

मुंबई, 03 अप्रैलः महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना काल में बहुत बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास कर दिया है। शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यह जानकारी दी है।

ADVT Dental Titanium

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तरप्रदेश ने 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास कर दिया था। शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि कक्षा 9 और 11 वीं के लिए परीक्षाएं 15 अप्रैल के बाद करवाई जायेंगी।

कक्षा 10वीं की शिक्षकों को छोड़कर सभी टीचर्स घर से काम कर सकते हैं। 10 वीं क्लास के दो पेपर्स बचे हैं। यह तय समय पर ही होंगे। यह निर्णय शिक्षा बोर्ड द्वारा ही लिया जायेगा। बता दें कि महाराष्ट्रक में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात गंभीर होते जा रहे हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस की चिंताजनक स्थिति कायम रही तो जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत पैदा हो सकती है।

यह भी पढ़ें.. नर्स की बड़ी लापरवाही, फोन पर बात करते हुए महिला को लगा दी दो बार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)