Corona Vaccine e1623655653706

नर्स की बड़ी लापरवाही, फोन पर बात करते हुए महिला को लगा दी दो बार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)

(Corona Vaccine)

सरकार जनता से अपील कर रही है कि वे कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवायें

लखनऊ, 03 अप्रैलः कोरोना ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। वे जनता से अपील भी कर रही हैं कि वह सतर्कता बरते और वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवायें।

ADVT Dental Titanium

वहीं स्वास्थ्य विभाग जहाँ मुस्तैदी से काम करा है वहीं लापरवाहियाँ भी देखी गई हैं। इसी प्रकार की एक घटना कानपुर देहात में हुई हैं। देहात के एक एएनएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बात करते-करते महिला को दो बार कोरोना वैक्सीन लगा दी।

इस पूरे घटनाक्रम के मुताबिक कानपुर देहात जिले के मंडोली पीएचसी में तैनात एएनएम अचर्ना को स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी। अर्चना अपने मोबाइल पर बात करने में इतनी मशगूल थी कि उसने मंडोली क्षेत्र की रहने वाली कमलेश देवी को एक ही बार में कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगा दी।

Whatsapp Join Banner Eng

कमलेश देवी के हाथ में सुजन भी आ गई और दर्द भी हो रहा है। कमलेश देवी ने दो इंजेक्शन की बात पूछी तो अर्चना ने गलती से लगने की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया और उल्टा पीड़ित को ही फटकार लगा दी।

यह भी पढ़ें.. Haridwar Mahakumbh 2021: पौराणिक मान्यता प्राप्त हरिद्वार का धार्मिक महात्म्य