Flight

International flight banned: इंटरनेशनल उड़ान पर लगी इस तारीख तक रोक, चेक करें डिटेल्स

International flight banned: नया सर्कुलर 31 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक वैध होगा

नई दिल्ली, 29 सितंबरः International flight banned: कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हुई हैं लेकिन सरकार ने इसकी भयानकता को देखते हुए कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी पाबंदी को 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दिया हैं।

डीजीसीए ने इसके लिए एक सर्कुलर भी जारी किया हैं जिसमें कहा गया हैं कि उत्तर राष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशंस और फ्लाइट्स पर पाबंदी लागू नहीं होगी। इसमें भी डीजीसीए की ओर से मंजूर खास उड़ानों पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Rajkot-Kanalus Rail Line: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजकोट-कनालूस रेल लाइन के दोहरीकरण की दी मंजूरी

डीजीसीए ने कहा है कि संबंधित प्राधिकरण की ओर से चुनिंदा रूट्स पर शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी मंजूरी मिल सकती हैं। उल्लेखनीय हैं कि डीजीसीए ने 26 जून के सर्कुलर में बदलाव कर नया सर्कुलर जारी किया हैं। यह नया सर्कुलर 31 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक वैध होगा।

Whatsapp Join Banner Eng