Corona virus

India corona latest update: भारत में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, कल के मुकाबले आज हुई वृद्धि, जानें ताजा आंकड़े

India corona latest update: देश में कोरोना के नए 12,847 नए मामले सामने आए, 14 मरीजों की मौत हुई

नई दिल्ली, 17 जूनः India corona latest update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। आज लगातार दूसरे दिन 12,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं कल देश में 12,213 नए संक्रमित मिले थे। इस तरह कल की तुलना में आज 634 मरीज ज्यादा मिले हैं। आज देश में इस संक्रमण से 14 मरीजों की मौत हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के नए 12,847 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 पर पहुंच गया हैं। नए मामलों के अलावा संक्रमण दर और एक्टिव मामलों में भी वृद्धि हो रही हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 64,063 हो गई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Protest against agnipath sceheme: देश में आज तीसरे दिन अग्निपथ योजना को लेकर हो रहा विरोध; कई जगह फूंकी गई ट्रेनें, जानें…

India corona latest update: देश में अब तक इस संक्रमण से 5 लाख 24 हजार 817 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं भारत में कोरोना वैक्सीन भी तेजी से चल रहा हैं। अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,95,84,03,471 हो चुका हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत हैं। वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत हैँ।

Hindi banner 02