Gujarat got best interpretation center award

Gujarat got best interpretation center award: गुजरात के पर्यटन विभाग को स्वदेश दर्शन योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ व्याख्या केंद्र का पुरस्कार

Gujarat got best interpretation center award: केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा को सौंपा अवॉर्ड

नई दिल्ली, 29 मार्च: Gujarat got best interpretation center award: पर्यटन मंत्रालय ने ‘मिशन मोड में पर्यटन’ को बढ़ावा देने के लिए रणनीति बनाने और विचार-विमर्श करने के लिए नई दिल्ली में 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया है। इस चिंतन शिविर के तहत विभिन्न श्रेणियों में पर्यटन क्षेत्र के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।

Gujarat got best interpretation center award 1

इस अवॉर्ड फंक्शन में गुजरात को दो कैटेगरी के तहत अवॉर्ड मिला। वडनगर में शर्मिष्ठा झील के वाच टावर स्थित व्याख्या केंद्र को ‘सर्वश्रेष्ठ व्याख्या केंद्र’ की श्रेणी में पुरस्कार मिला। साथ ही, ‘बेस्ट साउंड एंड लाइट शो’ की श्रेणी में गुजरात को उपविजेता का पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार राजकोट स्थित अल्फ्रेड हाई स्कूल के साउंड एंड लाइट शो को दिया गया है।

गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा शुरू की गई स्वदेश दर्शन योजना के तहत दिए गए हैं।

गौरतलब है कि स्वदेश दर्शन योजना की शुरुआत वर्ष 2014-15 में की गई थी। यह योजना दो योजनाओं का समावेश करके बनाई गई है, एक प्रसाद दर्शन योजना और दूसरी स्वदेश दर्शन योजना।

क्या आपने यह पढ़ा…. UPI transaction payment new rule: क्या यूपीआई ट्रांजैक्शन पर अब देना होगा चार्ज? यहां जानें हर सवाल के जवाब…

Hindi banner 02