Farmer

Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, अबकी बार होगा बड़ा आंदोलन

  • किसानों से अपने-अपने राज्यों में जाकर आंदोलन की तैयारी करने को भी कह दियाः दर्शन पाल

Farmer Protest: किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि, किसान 2020 से भी बड़ा आंदोलन करेंगे

नई दिल्ली, 20 मार्चः Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, अबकी बार होगा बड़ा आंदोलनराजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज सुबह से किसान महापंचायत जारी हैं। इस मसले पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किसान नेताओं संग बैठक भी हुई हैं। इस बैठक के बाद किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि कृषि मंत्री के साथ बैठक में मांग पत्र दिया गया जिसमें बिजली बिल वाली मांग मानी गई हैं।

साथ ही साथ दर्शन पाल ने कहा कि, सरकार ओलावृष्टि के नुकसान का मुआवजा भी देगा। वहीं एमएसपी, मुकदमों और किसान शहीदों को जल्द सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों की 30 अप्रैल को मीटिंग होगी। दर्शन पाल ने यह भी कहा कि, किसान 2020 से भी बड़ा आंदोलन करेंगे। इसके लिए किसानों से अपने-अपने राज्यों में जाकर आंदोलन की तैयारी करने को भी कह दिया हैं।

राकेश टिकैत ने कही यह बात

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, डेढ़ साल बाद दिल्ली आए और एक संदेश गया कि सरकार से जो बातचीत बंद हुई थी आज बातचीत शुरु हुई परंतु रिजल्ट क्या है आंदोलन…आंदोलन करने पड़ेंगे। राज्यों की कमेटी को आंदोलन करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा, जमीन फसल बचाने का आंदोलन होगा। देश कोरिया बन चुका हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के लोगों पर ईडी के छापे पड़ रहे हैं, ये लोगों को डराने धमकाने का काम करते हैं।

क्या है किसान संगठनों की 10 सूत्री मांग….

  • स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश पर MSP
  • MSP की कानूनी गारंटी के लिए नई समिति
  • उर्वरकों और फसलों पर लागत में कमी की मांग
  • कृषि के लिए मुफ्त बिजली दी जाए
  • लखीमपुर खीरी कांड में एक्शन हो
  • आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को मुआवजा
  • सभी फसलों के लिए फसल बीमा और मुआवजा पैकेज
  • किसानों और खेत-मजदूरों के लिए किसान पेंशन योजना
  • आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं
  • सिंघु बॉर्डर पर जान गंवाने वाले किसानों के स्मारक के लिए जमीन

क्या आपने यह पढ़ा…. Gangster lawrence bishnoi interview: जेल में से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिया इंटरव्यू, कहा- सलमान खान को…

Hindi banner 02