Elections to rajya sabha seats: 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर इस तारीख को होगी वोटिंग

  • 57 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी

Elections to rajya sabha seats: 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को वोटिंग होंगे

नई दिल्ली, 12 मईः Elections to rajya sabha seats: चुनाव आयोग ने राज्यसभा सीटों पर चुनावों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को वोटिंग होंगे। इन सीटों में उत्तर प्रदेश बेहद अहम है, क्योंकि यूपी की 11 सीटें खाली हो रही हैं, जिन पर भी राज्यसभा चुनाव होना है।

Elections to rajya sabha seats: चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र की 6, आंध्र प्रदेश की 4 सीटें, तेलंगाना की 2 सीटों, छत्तीसगढ़ की 2 सीटों, मध्य प्रदेश की 3 सीटों, तमिलनाडु की 6 सीटों, कर्नाटक की 4, ओडिशा की 3, पंजाब की 2, राजस्थान की 4, उत्तराखंड की 1, बिहार की 5, झारखंड की 2 और हरियाणा की 2 सीटों पर मतदान होगा।

क्या आपने यह पढ़ा….. Gandhinagar shatabdi express will be added two vistadome coaches: मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर शताब्दी एक्सप्रेस में स्थायी तौर पर जोड़े जाएंगे दो विस्टाडोम कोच

Advertisement

57 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी। इसके नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई होगी। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख 1 जून और नाम वापस लेने के लिए 3 जून अंतिम तारीख होगी। सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 10 जून को ही वोटों की गिनती शाम 5 बजे होगी।

Hindi banner 02