Ayodhya

कोरोना (Corona) का असर अयोध्या तक, अब भक्तों को चरणामृत नहीं मिलेगा, पढ़ें पूरी खबर

(Corona)

कोरोना (Corona) का असर अयोध्या तक, अब भक्तों को चरणामृत नहीं मिलेगा, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ, 27 मार्चः कोरोना का असर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसका असर श्री राम की नगरी अयोध्या तक पहुँच गया है। अब अयोध्या में भक्तों को श्रीराम के चरणामृत का प्रसाद नहीं मिलेगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने चरणामृत प्रसाद देने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ADVT Dental Titanium

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने रामचंद्र भूमि के पुजारियों को भक्तों को प्रसाद ना देंने का आदेश दिया है। तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के एक ट्रस्टी ने बताया कि यह रोक केवल कुछ दिनों के लिए ही है। जब हालात सुधर जायेंगे और कोरोना का संकट खत्म हो जायेगा। तब पहले की तरह ही भक्तों को प्रभु का चरणामृत मिलेगा।

Whatsapp Join Banner Eng

हर दिन के साथ बढ़ रहे कोरोना के मामले, देश में नये 62,258 केस

बता दें कि देश में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। देश में आज कोरोना संक्रमण के नये 62,258 नए मामले सामने आये है वहीं 291 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़े.. Love jehad: गुजरात में धर्म परिवर्तन अब होगा गैर जमानती अपराध, पढ़ें पूरी खबर