Corona Virus 1

देश में कोरोना (Corona) से हालत गंभीर, रिकवरी रेट हुई कम, अभी तक 4 लाख से अधिक लोग संक्रमित, जानें ताजा आंकड़ें

(Corona)

देश में कोरोना (Corona) का विकराल रूप एक बार फिर लौट आया है

नई दिल्ली, 26 मार्चः देश में कोरोना का विकराल रूप एक बार फिर लौट आया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये 59 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं। देश में नये 59,118 मामले दर्ज किये गये हैं। नए केस 17 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 257 लोगों की मौत हुई है जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

ADVT Dental Titanium

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1,18,46,652 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1,12,64,637 लोग ठीक हो चुके है। वहीं इस संक्रमण से अभी तक 1,60,949 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अभी तक कुल 4,21,066 एक्टिव केस है।

Whatsapp Join Banner Eng

महाराष्ट्र की स्थिति बेहद नाजुक

कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। जहाँ हर दिन कोरोना के रिकार्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 35 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गये हैं। वहीं 111 मरीजों की इस संक्रमण से मौत भी हुई है।

यह भी पढ़ें.. मुंबई (Mumbai) के अस्पताल में लगी आग, कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत