Student

CBSE 12th result declared: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित; छात्र यहां देखें परिणाम

  • कुछ ही देर में 10वीं बोर्ड के भी नतीजे जारी होने वाले हैं

CBSE 12th result declared: छात्र रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in या फिर cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं

नई दिल्ली, 22 जुलाईः CBSE 12th result declared: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया हैं। परिणाम जारी होने के साथ ही लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया हैं। जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in या फिर cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। मालूम हो कि स्टूडेंट्स को नतीजे देखने के लिए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड की जरूरत होगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ ही देर में 10वीं बोर्ड के भी नतीजे जारी होने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट का पास पर्सेंटेज 92.71 प्रतिशत रहा है, जोकि साल 2020 के मुकाबले बेहतर है। साल 2020 में 88.78 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। जबकि पिछले साल 99.37 प्रतिशत पास पर्सेंटेज रहा था। सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट फिलहाल परीक्षा संगम पर अपलोड किए गए हैं। छात्र कुछ दिन बाद अपने स्कूल जाकर अपनी मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Neeraj chopra: नीरज चोपड़ा पहले ही प्रयास में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे, इतने मीटर दूर फेंका भाला

जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93 प्रतिशत रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04 प्रतिशत रहा है। इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं।

इस साल दो चरणों में आयोजित की गई परीक्षाएं

बता दें कि इस साल सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 टर्म में आयोजित की गई थी। पहले और दूसरे टर्म की परीक्षा में लगभग 16 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं। 

Hindi banner 02