Bengal

Bengal new guidelines: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बंगाल में नई पाबंदियां लागू, कल से बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानिए किस-किस पर लगी पाबंदी

Bengal new guidelines: कल से राज्य में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा, ब्यूटी पार्लर, जू और एंटरटेनमेंट पार्क पूरी तरह बंद रहेंगे

नई दिल्ली, 02 जनवरीः Bengal new guidelines: कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरे देश में तहलका मचा रखा हैं। विविध राज्यों ने इसके कहर को कम करने के लिए कई पाबंदिया लगाई हैं। इन सब के बीच बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ममता सरकार ने राज्य में नई पाबंदियां लगा दी हैं। कल से राज्य में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा, ब्यूटी पार्लर, जू और एंटरटेनमेंट पार्क पूरी तरह बंद रहेंगे।

राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल तरीकों से होंगी। मुंबई और दिल्ली से सप्ताह में मात्र दो दिन सोमवार और शुक्रवार फ्लाइट चलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Delhi corona patient online yoga class: केजरीवाल सरकार दिल्ली के कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन में उपलब्ध कराएगी मुफ्त ऑनलाइन योग क्लास

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कहा था कि कुछ पाबंदियां लगाई जाएगी। ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर आज से रोक लगा दी गई हैं। जोखिम भरे देशों से आने वाले फ्लाइट के यात्रियों का 10 प्रतिशत आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा तथा दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों का आरएटी टेस्ट बाध्यतामूलक किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि लोकल ट्रेन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी और शाम सात बजे तक चलेगी। मेट्रो भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी। होम डिलिवरी में प्रोटोकॉल मानकर चलना होगा। रात को 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

Whatsapp Join Banner Eng