PM Modi 5

Appointment letter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, इन पदों पर हुई भर्ती

Appointment letter: 71 हजार युवाओं को यह लेटर देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत दिया गया

नई दिल्ली, 16 मईः Appointment letter: देश के हजारों युवाओं का सपना आज पूरा हो गया हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 71 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए हैं। युवाओं को यह पत्र देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत दिया गया हैं। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। अप्वॉइंटमेंट लेटर देने के बाद पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया।

इस दौरान, प्रधानमंत्री ने कहा कि ये युवाओं के कड़ी मेहनत और सफलता का प्र​तीक है कि 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकारी भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने और नौकरी देने में केंद्र सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने कहा कि पहले आवेदन करने के लिए बहुत मुश्किल होता था, लेकिन अब ये काम आसान हो चुका है।

71 हजार युवाओं की भर्ती केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में की गई है, जिसे अप्वॉइंटमेंट लेटर ​बांटे जा चुके हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ये भी ये भर्तियां की गई है। अप्वॉइंटमेंट लेटर नवनियुक्त कर्मचारियों को दिए गए हैं।

किन विभागों में मिली नौकरी

चयनित कर्मचारी की भारतीय डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोवर डिविजन क्लर्क, सब डिविजन अधिकारी, टैक्स असिस्टेंस, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर जैसे कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। 

क्या आपने यह पढ़ा… Tata Group Making Iphone: टाटा ग्रुप ने आईफोन बनाना किया शुरू! जानें कब तक होगा लॉन्च

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें