Udhav thakrey

महाराष्ट्रः अमरावती (Amravati) में लॉकडाउन शुरू, आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी

Amravati, lockdown udhav thackeray

महाराष्ट्रः अमरावती (Amravati) में लॉकडाउन शुरू, आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी

मुंबई, 21 फरवरी। महाराष्ट्र में अचलपुर शहर के अलावा पूरे अमरावती (Amravati) जिले में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। मंत्री योशमति ठाकुर ने बताया कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में जहाँ कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है वहीं इसके विपरीत महाराष्ट्र में मामले बढ़ रहे है।

Whatsapp Join Banner Eng

इससे पहले यहाँ संक्रमण के 5,427 मामले दर्ज किए गये। इसके मद्देनजर अमरावती (Amravati) जिले में सप्ताह के अंत तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। हालांकि आवश्यक सेवाओं में छुट दी गई है।

इसके अतिरिक्त यवतमाल जिले में स्कूलों को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं लोगों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। शादी समारोहों में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जायेगी। वहीं जिले में धार्मिक स्थान खुले रहेंगे। लेकिन यहाँ कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अमल होगा।

यह भी पढ़े…..बाहर से शांत दिखने वाली चुप चाप सी, लड़कियों (Girls) के भीतर होती है एक और लड़की