Arvind kejriwal

आम आदमी पार्टी 6 राज्यों के विधानसभा चुनाव लडेगी, अरविंद केजरीवाल की घोषणा

Arvind kejriwal


दिल्ली 28 जनवरी। आम आदमी पार्टी ने विविध राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसमें गुजरात भी शामिल है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अगले 2 सालों में होने वाले 6 राज्यों के चुनावों में अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इससे पहले गुजरात, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा चुकी है।

Whatsapp Join Banner Eng

पंजाब में आम आदमी पार्टी विपक्ष में है। अगर इन 6 राज्यों में आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी तो वह राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर सकती है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि आम आदमी पार्टी इन राज्यों में विजयी होने के लिए सख्त मेहनत करेगी.

यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है..अहमदाबाद होकर गुजरने वाली 9 जोड़ी विशेष ट्रेनों के फेरे विस्तारित,बुकिंग 29 जनवरी से