Zawahiri

Zawahiri killed in drone strike: अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया, जो बाइडन ने कही यह बात…

  • साफ है अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और बाहर निकालेगाः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

Zawahiri killed in drone strike: अफगानिस्तान में हुए इस ड्रोन हमले में अमेरिका ने आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया

नई दिल्ली, 02 अगस्तः Zawahiri killed in drone strike: वैश्विक आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ अयमान अल-जवाहिरी को अमेरिका ने मार गिराया है। रविवार को अफगानिस्तान में हुए इस ड्रोन हमले में अमेरिका को यह बड़ी कामयाबी मिली। मालूम हो कि पिछले 21 साल से अमेरिका को अल-जवाहिरी की तलाश थी। साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को यह अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है।

बहरहाल, अब इस खबर की पुष्टि स्वयं राष्ट्रपति जो बाइडन ने कर दी है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि ‘न्याय की जीत हुई। अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी काबुल में एक हवाई हमले में मारा गया है। साफ है अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और बाहर निकालेगा। आप चाहे कहीं भी छिप जाएं, चाहे कितना भी समय लगे।’

बाइडन ने कहा कि ‘मेरे निर्देश पर अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक ड्रोन स्ट्राइक की गई, इसमें अलकायदा का सरगना अयमान अल-जवाहिरी की मौत हो गई। यह 11 नवंबर 2001 को हुए हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक और कदम है। अंत में उन्होंने कहा- अब न्याय मिल गया है। बाइडन ने कहा कि अब मैं अफगानिस्तान को आतंकवादियों के लिए कभी भी, बिल्कुल भी सुरक्षित जगह नहीं बनने दूंगा। साथ ही ध्यान रखूंगा कि ऐसा आगे भी नहीं हो सके।’

गौरतलब है कि मिस्र के डॉक्टर और सर्जन जवाहिरी ने अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के हमलों में चार विमानों को हाईजैक करने में मदद की थी। इनमें दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) के दोनों टावर्स से टकरा गए थे। जबकि तीसरा विमान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से टकराया। चौथा विमान शेंकविले में एक खेत में क्रैश हुआ था। इस घटना में 3,000 लोग मारे गए थे।

अमेरिका पर 11 सितंबर के हमलों के बाद 2001 के अंत में जब अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को गिरा दिया था, उस समय बिन लादेन और जवाहिरी दोनों बचकर निकल गए थे। बाद में बिन लादेन को अमेरिकी फौजों ने साल 2011 में पाकिस्तान में मार गिराया था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Nag panchami 2022: आज नाग पंचमी के दिन ऐसे करें नाग देवता की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Hindi banner 02