कोरोना संकट के बीच विश्वयुद्ध (World War) का खतरा, इन दो देशों के बीच हो सकता है महायुद्ध

News Flash 16 9

कोरोना संकट के बीच विश्वयुद्ध (World War) का खतरा

मुंबई, 07 अप्रैलः आजकल पूरा विश्व कोरोना की शिकंजे में है। सभी देशों को वैक्सीन की जरूरत है। उन्हें अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। ऐसे हालात में रशिया और युक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है।

ADVT Dental Titanium

रशिया ने युक्रेन की सीमा पर बख्तर बंद गाड़ियों का तांता लगा दिया है। इसके अतिरिक्त 4,000 से भी अधिक सैनिक तैनात कर दिये हैं। इस कदम के खिलाफ ब्रिटेन और अमेरिका ने भी अपनी-अपनी बाहें चढ़ा ली हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

इन दोनों देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि रशिया आक्रमण करेगा तो वे भी युद्ध में कूद पड़ेंगे। इस प्रकार रशिया और युक्रेन के बीच अभी एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इन दोनों देशों के बीच मनमुटाव बढ़ने से वैश्विक शांति को खतरा है।

यह भी पढ़ें.. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को पड़ोशी राज्यों से चाहिए यह मदद, केंद्र सरकार को लिखा पत्र