Assam police

Taliban Supporters: तालिबान का समर्थन करना पड़ा भारी, पुलिस ने 14 को किया गिरफ्तार

Taliban Supporters: अफगानिस्तान में तालिबान के समर्थन करने वालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही हैं

नई दिल्ली, 21 अगस्तः Taliban Supporters: अफगानिस्तान में तालिबान के समर्थन करने वालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही हैं। भारत में भी तालिबानी विद्रोहियों के समर्थन में लोग आगे आ रहे हैं। फिर चाहें वो नेता हो शायर हो या आम व्यक्ति। असम में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस का दावा है कि यह सभी सोशल मीडिया पर तालिबान का समर्थन कर रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारियां शुक्रवार रात से की गई हैं और उन पर गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम, आईटी अधिनियम और सीआरपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Delhi-Ayodhya Bullet Train: दिल्ली से अयोध्या के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, इतनी होगी रफ्तार

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से तालिबान के समर्थन में पोस्ट किए गए जिसके बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें