Mehbooba Mufti

Mehbooba Mufti Statement: अमेरिका को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री का बेतुका बयान

Mehbooba Mufti Statement: अमेरिका बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस जाने पर मजबूर हो गया: महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली, 21 अगस्तः Mehbooba Mufti Statement: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बेतुका बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि अपने पड़ोसी (अफगानिस्तान) को देखो। जहां से महाशक्ति अमेरिका को अपनी सेना वापस बुलानी पड़ी। अमेरिका बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस जाने पर मजबूर हो गया।

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार वाजपेयी के सिद्धांत पर वापस नहीं आती है और बातचीत शुरू नहीं करती तो बर्बादी होगी। मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी कमजोर नहीं हैं, वे बहुत बहादुर और धैर्यवान हैं। धैर्य रखने के लिए बहुत साहस चाहिए। आजादी के बाद अगर भाजपा की सरकार बनी होती तो जम्मू-कश्मीर भारत में न होता।

क्या आपने यह पढ़ा.. Taliban Supporters: तालिबान का समर्थन करना पड़ा भारी, पुलिस ने 14 को किया गिरफ्तार

महबूबा के इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं। भारत एक ताकतवर देश हैं। यहां देश के खिलाफ साजिश करनेवालों का सफाया कर दिया जाता हैं। उन्होनें कहा कि क्या महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में तालिबानी राज चाहती हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें