images

Russia-Ukraine War new update: यूक्रेन की राजधानी कीव में एयरपोर्ट के पास रूस का बड़ा धमाका, जानें अन्य अपडेट

Russia-Ukraine War new update: रूस द्वारा किए गए इस हमले में कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं

नई दिल्ली, 26 फरवरीः Russia-Ukraine War new update: यूक्रेन में रूस द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों से तबाही मची हुई हैं। इस बीच रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में हमला तेज कर दिया हैं। दरअसल रूस ने कीव एयरपोर्ट के पास बहुत बड़ा धमाका किया हैं। इस धमाके में कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा हैं। इससे पहले आज कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए थे। आशंका जताई जा रही है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता हैं।

Attack
रूस के हमले से धमाके में कई इमारतों को भारी नुकसान: PIC credit: social media

क्या आपने यह पढ़ा……. NATO big announcement: यूक्रेन पर रूस द्वारा हमले के बाद NATO का बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

जानें अन्य अपडेट

  • यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया हैं।
  • रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दियाः रूस
  • रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच IAF यूके में Cobra Warrior 2022 Exercise के लिए अपने विमान को तैनात नहीं करेगा
  • यूक्रेन से लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए पश्चिम यूक्रेन के पास इगवार बॉर्डर के पास हंगरी सरकार ने हेल्प डेस्क बनाया
  • यूक्रेन और रूस के बीच जारी टेंशन के बीच कम से कम तीन अमेरिकी विमान को यूक्रेन बॉर्डर के पास रोमानिया एयरस्पेस में देखा

बुल्गारिया ने रूस के लिए बंद किया अपना एयर स्पेस

यूक्रेन पर हमला करना रूस को भारी पड़ता जा रहा है। क्योंकि दुनियाभर के देश इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में बुल्गारिया ने भी रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस को बंद कर दिया है। मालूम हो कि इससे पहले अमेरिका ने भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री समेत कई लोगों की संपत्ति फ्रीज करने का फैसला ले लिया है।

बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि तीन दिनों के इस युद्ध में उनके 137 जवान मारे गए हैं। इनमें 10 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। जबकि यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के 1000 सैनिकों को मार गिराया हैं।

Hindi banner 02