Haiti Earthquake

Haiti Earthquake: हैती में भूकंप से मरनेवालों की संख्या 1297 पहुंची, कई घायल

Haiti Earthquake: हैती में 7.2 रिक्टर स्केल के आए भूकंप में मरनेवालों की संख्या 1297 पहुंच गई है

हैती, 16 अगस्तः Haiti Earthquake: हैती में 7.2 रिक्टर स्केल के आए भूकंप में मरनेवालों की संख्या 1297 पहुंच गई है। यहां पर घायलों का आंकड़ा भी 5700 है। हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने पूरे देश में एक माह की आपातकाल की घोषणा की हैं।

नागरिक सुरक्षा कार्यालय के अनुसार सात हजार से ज्यादा घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। पांच हजार घर क्षतिग्रस्त हैं। इसके साथ ही स्कूल, चर्च, अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचा है। आपदा ऐसे समय में आई है जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Horrible scene in kabul: काबुल में हवाई जहाज के पहिये पर बैठकर देश छोड़ने पर मजबूर लोग, गिरने से तीन की मौत

भूकंप पीड़ितों को भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। कोरोना महामारी और हिंसा की घटनाओं के बीच इस प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य में मुश्किल हो रही है। बता दें कि कुछ समय पहले ही राष्ट्रपति की हत्या कर दी गई थी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें