Canada PM

Afghanistan News Update: इस देश ने तालिबान को अफगानिस्तान की नई सरकार के रूप में मान्यता देने से किया इंकार

Afghanistan News Update: अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो ने चिंता जाहिर की है

नई दिल्ली, 18 अगस्तः Afghanistan News Update: अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो ने चिंता जाहिर की है। टूडो ने अफगानिस्तान की नई तालिबानी सरकार को स्वीकार करने से मना कर दिया हैं। अफगानिस्तान के मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए कनाडा के पीएम ने कहा कि उन्होंने सत्ता संभाली है और एक निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार को बलपूर्वक बदल दिया हैं।

उन्होंने कहा कि 20 साल पहले जब आतंकवादी समूह ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण हासिल कर लिया था, उस समय भी कनाडा ने तालिबान को देश की सरकार के रूप में मान्यता नहीं दी थी।

क्या आपने यह पढ़ा.. 1st Solar Village: देश के पहले सोलर गांव मोढेरा का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि रविवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के अफगानिस्तान छोड़ने के तुरंत बाद तालिबान ने काबुल में प्रवेश किया और राष्ट्रपति महल पर नियंत्रण हासिल कर लिया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें