Share Market

Share market rising: शेयर बाजार बढ़त के साथ कर रहा कारोबार, सेंसेक्स 57 हजार के पार

Share market rising: बीएसई पर सूचीबद्ध लगभग 1,388 शेयरों में तेजी आई और 554 शेयरों में गिरावट दिखी

बिजनेस डेस्क, 23 फरवरीः Share market rising: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को जारी गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए आज तेजी के साथ शुरूआत की हैं। दरअसल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 150 पॉइंट्स बढ़कर 57,404 पर कारोबार कर रहा हैं। साथ ही साथ इसके 30 में से 18 शेयर्स तेजी में हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… IIT BHU science week: आईआईटी (बीएचयू) में विज्ञान सप्ताह का भव्य शुभारंभ

इससे पहले आज सेंसेक्स 332 अंक ऊपर 57,632 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 57,694 का ऊपरी और 57,590 का निचला स्तर बनाया। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और बजाज फाइनेंस 1-1 प्रतिशत ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले में टाटा स्टील, नेस्ले, एक्सिस बैंक, विप्रो और लार्सन एंड टुब्रो हैं।

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

बता दें कि इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 383 पॉइंट्स टूटकर 57,300 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114 अंक गिर कर 17,092 पर बंद हुआ था।

Hindi banner 02