Share market

Share market opened fall: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, इतने अंक लुढ़का सेंसेक्स

Share market opened fall: सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा

बिजनेस डेस्क, 07 मईः Share market opened fall: भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को गिरावट के साथ खुले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 570 अंक फिसलकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 16,500 के नीचे खुला।

Share market opened fall: इस समय सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 180 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ चल रहा है। वहीं बैंक निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है और यह इंडेक्स 35100 के अहम सपोर्ट लेवल से नीचे आ गया है।

क्या आपने यह पढ़ा… OPL-3 2022: गोकुलधाम प्रीमियर लीग की तरह अहमदाबाद में ओर्चिड हाइट्स प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद अंत में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स जहां 94 अंक फिसलकर 55,675 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी मामूली 15 अंक टूटकर 16,569 के स्तर पर बंद हुआ था।

Hindi banner 02