Share market

Share market: भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स में इतने अंकों की बढ़त…

Share market: सेंसेक्स 314 अंकों की तेजी के साथ 59117 अंकों पर कारोबार कर रहा है

बिजनेस डेस्क, 05 सितंबरः Share market: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन लगभग दो सौ अंकों की तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स फिलहाल 314 अंकों की तेजी के साथ 59117 अंकों पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 17624.30 के लेबल पर कारोबार कर रही है।

इन सेक्टरों में लौटी मजबूती

बाजार में सपाट में शुरुआत होने के बाद बैंकिंग, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी होने से मजबूती लौटी। बाजार में सभी सेक्टर्स में बढ़िया खरीदारी देखने को मिल रही है। फार्मा सेक्टर के शेयरों में हल्की कमजोरी दिख रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक 1.1% की मजबूती आई है।

बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल्स, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.23-1.12% की बढ़त के साथ देखा जा रहा है। बैंक निफ्टी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 39,691.75 पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

जानें कौन से शेयर गिरे…

दिग्गजों में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक और टाटा स्टील में 0.85-2.16 फीसदी की तेजी रही। जबकि दिग्गजों में नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डिविस लैब, पावरग्रिड, श्री सीमेंट और अपोलो हॉस्पिटल्स 0.66-1.06 फीसदी के बीच गिरे।

मिडकैप शेयरों में एमएंडएम फाइनेंशियल, बीएचईएल, फेडरल बैंक और श्रीराम ट्रांसफर एंड सेल 1.45-2.25 फीसदी चढ़े। जबकि बायोकॉन, अदानी पावर, एबीबी इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल्स 1.2-1.57 फीसदी गिरे।

स्मॉलकैप शेयरों में फरमांटा बायो, त्रिवेणी टर्बाइन, एचबीएल पावर, टाटाटेलसर्विसेज और डीबी रियल्टी 4.94-10.52 फीसदी चढ़े। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सविता ऑयल टेक, ट्रूकैप फाइनेंस, मैक्स इंडिया, ईआईएच एसोसिएट होटल और यूनिफोस एंटरप्राइजेज 2.78-5.8 फीसदी के बीच गिरे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rohit sharma on ind vs pak match: पाकिस्तान से हार के बावजूद भारतीय कप्तान ने जताई खुशी, विराट के लिए कही यह बात…

Hindi banner 02