Rohit sharma

Rohit sharma on ind vs pak match: पाकिस्तान से हार के बावजूद भारतीय कप्तान ने जताई खुशी, विराट के लिए कही यह बात…

Rohit sharma on ind vs pak match: रोहित एंड कंपनी 181 रन का बचाव नहीं कर पाई और आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच को गंवा बैठी

खेल डेस्क, 05 सितंबरः Rohit sharma on ind vs pak match: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप के सुपर 4 राउंड की शुरुआत काफी निराशाजनक हुई हैं। दरअसल कल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में रोहित एंड कंपनी 181 रन का बचाव नहीं कर पाई और आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच को गंवा बैठी।

मैच के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। कभी भारत का पलड़ा भारी रहा तो कभी पाकिस्तान का। लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी और पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। सच कहेें तो यह मुकाबला पूरी तरह भारत के हाथ में था। अगर अर्शदीप सिंह आसिफ अली का कैच नहीं छोड़ते। जीवनदान मिलने के बाद आसिफ अली ने धमाकेदार पारी खेल भारत को जीत से दूर कर दिया। आइए जानें भारतीय कप्तान ने मैच के बाद क्या कहा….

टीम के प्रदर्शन से खुश: रोहित शर्मा

मालूम हो कि भारतीय टीम की एशिया कप 2022 में यह पहली हार है। हालांकि हार के बावजूद कप्तान रोहित निराश नहीं हैं और टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अच्छा स्कोर था। कोई भी पिच, किसी भी हालात में 180 रन (181 रन) एक अच्छा स्कोर है। लेकिन अगर आप बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं। हमें आज बहुत कुछ सीखने को मिला। खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छी चुनौती पेश की और हम अंत तक मैच में बने हुए थे। मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं।’’

उन्होंने कहा कि यह काफी दबाव वाला मैच था और टीम ने अंत तक धैर्य बनाए रखा। उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद दबाव वाला मैच था। हम अंतिम ओवरों में काफी शांत थे यहां तक कि बीच के ओवरों में भी जब रिजवान और नवाज की साझेदारी चल रही थी तो हमने धैर्य बनाए रखा। यह साझेदारी बहुत लंबी चली और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।’’

विराट की वजह से स्कोर बनाने में मिली मदद: रोहित

कोहली ने 44 गेंद में 60 पर बनाकर फॉर्म में वापसी की तो रोहित ने भी उनकी सराहना की। रोहित ने कहा, ‘‘विराट की फॉर्म शानदार है इसमें कोई शक नहीं है। हर बल्लेबाज खासकर विराट ने हमें यह स्कोर हासिल करने में मदद की क्योंकि हमने बीच में कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवाए।’’

इस तरह जीता पाकिस्तान….

बता दें कि भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की।

क्या आपने यह पढ़ा…. Electric Delivery Vehicle: इलेक्ट्रिक डिलिवरी वाहन वायु प्रदूषण निपटान में हो सकते हैं कारगर

Hindi banner 02