Share Market

Share market: ग्‍लोबल मार्केट के रुख से शेयर बाजार में तेजी, हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी

Share market: आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई और दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ खुले

बिजनेस डेस्क, 01 जूनः Share market: एक दिन की गिरावट के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को फिर शेयर बाजार (Share market) की शुरुआत हरे निशान पर हुई और दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ खुले। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक ने 200 अंक से ज्यादा उछलकर शुरुआत की, तो नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16,600 के ऊपर कारोबार शुरू किया।

दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में पिछले 6 कारोबारी सत्र से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया। इसके अलावा नैस्डेक में भी गिरावट देखने को मिली। स्मॉलकैप और मिडकैप्स में भी दबाव द‍िखाई द‍िया। 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.85 प्रत‍िशत के करीब पहुंच गई। इसके अलावा महंगाई को लेकर बाइडेन और जेरोम पॉवेल के बीच बैठक हुई।

क्या आपने यह पढ़ा… Ek safar: एक सफर एहसासों का

उल्लेखनीय है कि इससे पहले तीन द‍िन से चल रही तेजी पर मंगलवार को व‍िराम लग गया। मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 359.33 अंक टूटकर 55,566.41 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.85 अंक यानी की गिरावट के साथ 16,584.55 प्‍वाइंट पर बंद हुआ।

Hindi banner 02