Share market

Indian share market: भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसक्स 800 अंकों तक लुढ़का

Indian share market: सेंसेक्स 746 अंकों की गिरावट के साथ 57,352.91 अंकों पर कारोबार कर रहा है

बिजनेस डेस्क, 26 सितंबरः Indian share market: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक बाजार में आई गिरावट और रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी की वजह से निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी निगेटिव असर दिख रहा है। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स लगभग 800 अंकों तक लुढ़क गया। फिलहाल सेंसेक्स 746 अंकों की गिरावट के साथ 57,352.91 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 241 अंकों की गिरावट के साथ 17,085.55 अंकों के लेवल पर आ गया है।

एजीएक्स निफ्टी में 180 अंकों की गिरावट दिख रही है। डाऊ फ्यूचर्स में भी लगभग 170 अंकों की गिरावट आई है। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अमेरिकी बाजार भारी उठापटक के भी पिछले शुक्रवार को 2.5 प्रतिशत तक टूट गए। घरेलू बाजार में हिंडालको और एनएमडीसी के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की गिरावट आई है।

एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह नुकसान पर खुले हैं और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.92 फीसदी का नुकसान दिख रहा है, जबकि जापान का निक्‍केई 2.21 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग के शेयर बाजार में भी 1.18 फीसदी तो ताइवान के बाजार में 1.16 फीसदी की गिरावट दिख रही है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी बाजार भी 2.30 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा है।

81.55 के स्तर पर खुला रुपया

यूएस बॉन्ड यील्ड्स और डॉलर के मजबूत होने से रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर 81.55 के लेवल पर खुला। दो वर्षीय यूएस ट्रेजरी यील्ड 4.2% मजबूत हो गया है यह 12 अक्टूबर 2007 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है। डॉलर इंडेक्स रातों-रात 114-अंक से बढ़कर दो दशक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इन दो प्रमुख कारणों से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा…. MS dhoni big announcement: इस बार टी-20 वर्ल्डकप भारत के नाम…! महेंद्र सिंह धोनी ने लॉन्च किया यह ‘लकी चार्म’

Hindi banner 02