Bank of baroda

Bank Of baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, जानिए हमारे साथ…

Bank Of baroda: बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है

बिजनेस डेस्क, 28 जुलाईः Bank Of baroda: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है। लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है।

बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। नई दरें आज (28 जुलाई) से प्रभावी हो गई हैं। अब बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी पर आम जनता के लिए 3.00 फीसदी से 5.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Ahmedabad mahadev temple: अहमदाबाद में यहां महादेव मंदिर की हालत काफी बदलहाल, पढ़ें पूरी खबर…

बैंक ने 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 2.80 फीसदी से बढ़ाकर 3.00 फीसदी और 46 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3.70 फीसदी से बढ़ाकर 4.00 फीसदी कर दी है। 181 दिनों से 270 दिनों तक की जमा राशि पर बैंक ऑफ बड़ौदा अब 4.30 फीसदी की जगह 4.65 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा। बैंक 271 दिनों और उससे अधिक और 1 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमा राशियों पर 4.65 फीसदी की दर से ब्याज देगा।

Hindi banner 02