Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर अब इस नए ऐप के साथ ले रहे है मार्केट में एंट्री; जानिए क्या है ऐप में
Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने जीरोपे नामक मेडिकल लोन ऐप के साथ फिनटेक क्षेत्र मे प्रवेश करने की योजना बनाई है।

अहमदाबाद, 14 अप्रैल: Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर अब अपनी दूसरी पारी की तैयारी में है। दरअसल भारत पे के को फाउन्डर और पूर्व मनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर ने जीरोपे नामक मेडिकल लोन ऐप के साथ फिनटेक क्षेत्र मे अपने पैठ बनाने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें:- Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर दो शूटर ने की फायरिंग बाईक पर थे सवार
जीरोपे (ZeroPe) अभी ट्रायल मोड मे है। और इसे थर्ड यूनिकॉर्न द्वारा विकसित किया जा रहा है यह जानकारी गूगल प्ले स्टोर से मिल है । जीरोपे ऐप दिल्ली स्थित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी एनबीफसी मुकुट फिनवेस्ट के साथ साझेदारी में 5 लाख रुपये तक के तत्काल प्री अप्रूवड मेडिकल लोन की सुविधा देगा।
जीरोपे की वेबसाइट का कहना है कि इस सेवा का लाभ केवल भागीदारी वाले हॉस्पिटलों मे ही उठाया जा सकेगा।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें