Milk

Amul milk price increase: महंगाई का एक और झटका; अमूल दूध हुआ महंगा…

Amul milk price increase: दूध के दाम में प्रति लीटर तीन रुपये बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई

अहमदाबाद, 03 फरवरीः Amul milk price increase: गुजरातवासियों को महंगाई का एक और झटका लगा हैं। दरअसल गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध के दाम में वृद्धि करने का ऐलान किया हैं। दूध के दाम में प्रति लीटर तीन रुपये बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई हैं। नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, इस वृद्धि के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।

महासंघ के प्रबंध निदेशक जयन मेहता ने स्पष्ट किया कि दूध की कीमतों में वृद्धि गुजरात पर लागू नहीं होती है और नई दरें केवल मुंबई, कोलकाता और दिल्ली सहित अन्य बाजारों के लिए हैं।

बता दें कि अमूल ने पिछले साल अक्टूबर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। तब कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही हैं। पिछले वर्ष की तुलना में सिर्फ पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Matheran toy train: माथेरान टॉय ट्रेन में एक विशेष एसी सैलून कोच जोड़ा जाएगा, जानिए…

Hindi banner 02