Fake Viral news

Fake viral news: देश में वैक्सीनेशन रिकॉर्ड की खुशी में सरकार दे रही फ्री रिचार्ज, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

Fake viral news: पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया हैं

नई दिल्ली, 11 दिसंबरः Fake viral news: आजकल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की भरमार हैं। आये दिन कोई न कोई फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की खुशी में सरकार भारतीय यूजर्स को 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रही हैं। आइए जानें इस वायरल मैसेज में कितनी सच्चाई हैं।

आपको बता दें कि यह मैसेज पूरी तरह फर्जी और झूठा हैं। आप इस झूठे मैसेज के झांसे में बिल्कुल न आयें। पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी जानकारी दी हैं। पीआईबी फैक्ट चैक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि दावा है कि देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की खुशी में सरकार सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज मुफ्त में दे रही हैं।

Advertisement

क्या आपने यह पढ़ा….. Praveg TV: गुजरात में शुरु होने जा रहा है प्रवेग टीवी गुजराती न्यूज चैनल, पढ़ें पूरी खबर

पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया हैं। फैक्ट चेक ने कहा है कि ऐसे किसी फर्जी मैसेज में दिए गए लिंक पर अपनी कोई जानकारी साझा न करें और न ही इन्हें फॉरवर्ड करें। अगर आपको भी ऐसा मैसेज व्हाट्सऐप या फिर किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आया है तो आप इससे सावधान रहें।

Whatsapp Join Banner Eng