Amit shah

UP BJP manifesto: यूपी बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, जानें संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु

UP BJP manifesto: गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ने अपने घोषणा पत्र का विमोचन किया

लखनऊ, 08 फरवरीः UP BJP manifesto: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र (UP BJP manifesto) जारी कर दिया हैं। गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ने अपने घोषणा पत्र का विमोचन किया। लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि प्रदेश के हर जिले में आधुनिक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से युक्त मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाए। लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा (UP BJP manifesto) संकल्प लेती है कि उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को सरकारी सेवाएं एक निश्चित समय में प्राप्त हों, इसकी गारंटी देने वाला कानून लाया जाए।

लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा (UP BJP manifesto) संकल्प लेती है कि अयोध्या में श्री राम से संबंधित संस्कृति, शास्त्रों एवं धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय को स्थापित किया जाएगा। लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा (UP BJP manifesto) संकल्प लेती है कि बहन-बेटियों से लव जिहाद करने वालों को कम से कम 10 साल की सजा और ₹1 लाख के जुर्माना किया जाए। जिससे इस कुकत्य को करने से पहले कोई भी 1 हजार बार सोचे। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार ने बहुत ही तेजी से आगे बढ़ाया है इसलिए लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भी भाजपा संकल्प लेती है कि उत्तर प्रदेश को देश की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…… Ahmedabad bomb blast case verdict: अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस में कोर्ट ने सुनाया फैसला

सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधनः

  • लोक कल्याण पत्र 2022 के विमोचन में आए अतिथियों का अभिनन्दन-सीएम योगी
  • बीजेपी 2022 के लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर रही-सीएम योगी
  • बीजेपी अगले 5 वर्ष में लोगों के जीवन मे परिवर्तन को लेकर संकल्प पत्र जारी कर रही-सीएम योगी
  • 5 वर्ष पहले भी बीजेपी ने संकल्प पत्र इसी सभा कक्ष में रखा था-सीएम योगी
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कहा था करके दिखाया-सीएम योगी
  • जो कहेंगे करके दिखाएंगे-सीएम योगी
  • यूपी कर्फ्यू से मुक्त होगा, बेटी सुरक्षित होगी-सीएम योगी
  • आज कानून का राज है, हर बेटी सुरक्षित-सीएम योगी
  • 2017 से पहले 700 दंगे हुए थे-सीएम योगी
  • यूपी में आज कर्फ्यू नहीं कावड़ यात्राएं निकलती हैं-सीएम योगी
  • पर्व और त्योहार उल्लास के साथ होते हैं-सीएम योगी
  • आज बेटी स्कूल जाती है-सीएम योगी
  • पूरी प्रतिबद्धता से डबल इंजन सरकार ने काम किया-सीएम योगी
  • चेहरा देखकर नहीं बल्कि पात्रता से लाभ पहुचा-सीएम योगी
  • 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ-सीएम योगी
  • 22 लाख हेक्टेयर सिंचन की क्षमता बढ़ी-सीएम योगी
  • 5 लाख युवाओं को नौकरी मिली-सीएम योगी
  • 1.59 लाख करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हुआ-सीएम योगी
  • 60 लाख उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराया-सीएम योगी
  • यूपी की बेरोजगारी डर 18 से मात्र 3 फीसदी बची है-सीएम योगी

संकल्प पत्र के ख़ास बिंदु

  • किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा।
  • गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान।
  • उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर 1-1 मुफ़्त सिलिंडर।
  • 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा।
  • निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 1500 की पेंशन।
  • प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था
  • हर मण्डल में कम से कम 1 विश्वविद्यालय
  • हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे।
  • एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे।
  • लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान।
  • माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे।
Hindi banner 02