Banner Desh ki Aawaz 600x337 1

Ahmedabad bomb blast case verdict: अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस में कोर्ट ने सुनाया फैसला

Ahmedabad bomb blast case verdict: कोर्ट ने 49 आरोपी दोषी, 28 निर्दोष घोषित किया, सजा पर फैसला कल

अहमदाबाद, 08 फरवरीः Ahmedabad bomb blast case verdict: 26 जुलाई, 2008, शनिवार का दिन। अहमदाबाद के लोग अपने काम में व्यस्त थे। कोई कॉफ़ी पी रहा था तो कोई हॉस्पिटल में परिजन से मिलने जा रहा था तो कोई फिल्म का मज़ा ले रहा था, लेकिन शाम होते ही शहर सीरियल बम ब्लास्ट से दहल उठा। शहर में 70 मिनट में ही एक के बाद एक 20 स्थानों पर 21 ब्लास्ट हुए। जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए। अब इस मामले में स्पेशल कोर्ट द्वारा फैसला (Ahmedabad bomb blast case verdict) सुनाया गया हैं। जिसमें कोर्ट ने 49 आरोपियों को दोषी घोषित किया। जबकि 28 को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है।

शहर के सिविल अस्पताल, मणिनगर, बापूनगर समेत जिन जगहों पर 21 बम ब्लास्ट किये गए थे। अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस को गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया और तत्कालीन क्राइम ब्रांच डीसीपी अभय चुडास्मा समेत पुलिस अफसरों की टीम के दबंग अफसरों ने महज 19 दिन में ही सुलझा कर आरोपियों को 30 दिनों में ही अपराधियों को दबोच लिया था।

क्या आपने यह पढ़ा…… Giloy beneficial skin: गिलोय सिर्फ इम्यून सिस्टम के लिए नहीं त्वचा के लिए भी है फायदेमंद, जानें इसे त्वचा पर कैसे करें इस्तेमाल

अहमदाबाद के इन इलाकों में हुए थे ब्लास्ट-

  • हाटकेश्वर
  • नरोडा
  • सिविल अस्पताल
  • एलजी अस्पताल
  • नारोल सर्आज
  • जवाहर चौक
  • गोविन्द वाडी
  • इसनपुर
  • खाडिया
  • रायपुर चआजा
  • सरखेज
  • सारंगपुर
  • ठक्करबापा नगर
  • बापूनगर

बता दें कि ब्लास्ट की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिद्दीन हरकत उल जिहाद अल इस्लामी ने ली थी, जिसके मुख्य सूत्रधार और मास्टर माइंड थे इकबाल, यासीन और रियाज़ भटआज। यासीन भटआज फिलहाल दिल्ली जेल में अन्य केस में कैद है, उसके खिलाफ अब केस रिओपन होगा।

बम ब्लास्ट की टाइम लाइन

  • गोधराकांड के बाद हुए दंगो का बदला लेने षड्यंत्र हुआ
  • वाघमोर के जंगलो में ब्लास्ट की तालीम ली
  • आतंकियों की एक टीम ट्रेन द्वारा अहमदाबाद पहुंची
  • मुंबई से कार में विस्फोटक लाये गए
  • कार से अहमदाबाद और सूरत में विस्फोट पहुंचे
  • 13 साइकिल खरीदी और स्थानिक स्लीपर सेल का उपयोग किया गया
  • मुफ़्ती अबू बशीर ने स्लीपर सेल तैयार किया था
  • अहमदाबाद पुलिस ने 99 आतंकियों की पहचान की
  • अहमदाबाद में 20 और सूरत में 15 शिकायतें दर्ज हुई और इन 35 केसेस को एक सतत जोड़ा गया
  • 82 आतंकियों को पकड़ा गया
  • 3 आतंकी पाकिस्तान फरार हो गए
  • 3 आतंकी अलग अलग राज्यों में सजा काट रहे हैं
  • 1 आरोपी सीरिया भाग गया
  • 1 आरोपी एनकाउंटर में मारा गया
Hindi banner 02