Yogi

Engineering in hindi: उत्तर प्रदेश में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी आसान, सीएम ने किया यह ऐलान…

Engineering in hindi: राज्य में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हिंदी में पढ़ाना प्रारंभ किया जाएगा

लखनऊ, 20 अक्टूबरः Engineering in hindi: उत्तर प्रदेश में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढाई काफी आसान हो जाएंगी। दरअसल राज्य में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हिंदी में पढ़ाना प्रारंभ किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी हैं।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया हैं। आगामी वर्ष से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने के लिए मिलेंगे।

वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू करवा रही है। इसके लिए कुछ किताबों को हिंदी में प्रिंट करवा दिया गया है और इसके लिए गठित कमेटी लगातार काम कर रही है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Earthquake in gujarat: गुजरात में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें कितनी थी तीव्रता…

Hindi banner 02