Earthquake

Earthquake in gujarat: गुजरात में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें कितनी थी तीव्रता…

Earthquake in gujarat: भूकंप का केंद्र जमीन से 7 किमी भीतर दक्षिण पूर्व सूरत से 60 किमी दूर बताया जा रहा

अहमदाबाद, 20 अक्टूबरः Earthquake in gujarat: गुजरात में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप का केंद्र सूरत से 61 किलोमीटर दूर बताया जा रहा हैं। स्किटर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह तकरीबन 10 बजकर 26 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से किलोमीटर भीतर दक्षिण पूर्व सूरत से 60 किमी दूर बताया जा रहा हैं।

पिछले 1 महीने में 35 बार आया भूकंप

बता दें कि भारत में 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 35 बार भूकंप आया। सबसे अधिक महाराष्ट्र में 7 बार, लद्दाख में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता 1.7 से 2.6 तक रही। अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 3, गुजरात मे 2, हिमाचल में 2, जम्मू कश्मीर में 3, मणिपुर में 3, मेघालय में 1, पंजाब में 1, राजस्थान में 1, उत्तराखंड में 1 और अंडमान में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train stoppage change news: आडेसर स्टेशन पर नहीं रुकेगी अहमदाबाद मंडल की यह तीन ट्रेनें, आप भी जानें….

Hindi banner 02