alessandro bogliari oDs AxeR5g4 unsplash

5 टी-20 (T-20) मैचों के लिए भारतीय टीम की ऐलान, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को पहली बार मिला भारतीय टीम में मौका

T-20

मुंबई इंडियस के इस बल्लेबाज को टी-20 (T-20) में मौके देने की मांग कई पूर्व खिलाड़ियों ने की थी।

अहमदाबाद, 21 फरवरी। इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू टी-20 (T-20) सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए 19 खिलाड़ियों के नाम घोषित हो गये हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई इंडियस के सूर्यकुमार यादव को पहली बार इसमें शामिल किया गया है। इसी प्रकार पहली बार टीम में जगह पानेवालों में विकेटकीपर बैटसमेन इशान किशन और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया भी शामिल हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के हीरो रिषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लग गयी थी। इस वजह से उन्हें दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा था। वहीं बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट टीम का हिस्सा है इसलिए उन्हें टी-20 (T-20) में आराम दिया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 14 महीने बाद टीम में जगह दी गई है। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 11 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वे विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश के लिए खेल रहे हैँ।

आईपीएल 2020 के हीरो सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में पहली बार मौका दिया गया है। मुंबई इंडियस के इस बल्लेबाज को टी-20 (T-20) में मौके देने की मांग कई पूर्व खिलाड़ियों ने की थी। पिछले साल उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था। तब ब्रायन लारा ने कहा था सूर्यकुमार यादव को ए क्लास प्लेयर है। उनकी तकनीक शानदार और दबाव में बल्लेबाजी करने की अद्भुत क्षमता है।

आईपीएल 2020 की चैंपियन मुंबई इंडियस के लिए 22 साल के इशान ने सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाये थे। उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वहीं आईपीएल लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए राहुल तेवतिया को भी टीम में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया की टी-20 (T-20) स्कवॉड में से मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे और संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है। इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयर अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।

यह भी पढ़े…..इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ लॉ (IIL) का उद्घाटन समारोह