Indian cricket team

India U-19 players reward amount: U-19 वर्ल्डकप में जीत के बाद खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने रूपए

India U-19 players reward amount: भारतीय क्रिकेेट बोर्ड ने विजेता टीम के सदस्यों के लिए 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की

खेल डेस्क, 06 फरवरीः India U-19 players reward amount: भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया हैं। टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से पटखनी दी हैं। इससे पहले भारतीय टीम 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी हैं। वहीं टीम को 2006, 2016 और 2020 में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। अब इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर बीसीसीआई द्वारा पैसों की बारिश की गई हैं।

भारतीय क्रिकेेट बोर्ड ने विजेता टीम के सदस्यों के लिए 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की हैं। बोर्ड सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगी। आपने हमें गौरवान्वित किया हैँ।

क्या आपने यह पढ़ा……. Lata mangeshkar pass away: नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया कि अंडर-19 टीम, सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई। हमारी ओर से 40 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक हैं, लेकिन उनके प्रयास मूल्यों से परे हैं। शानदार प्रदर्शन।

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवरों में 189 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से जेम्स रियू ने सबसे अधिक 95 रन बनाए। वहीं जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहें। सेल्स और रियू ने आठवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई। भारत की ओर से राज अंगद बावा ने पांच विकेट चटकाए। वहीं रवि कुमार ने चार और कौशल तांबे ने एक विकेट हासिल किए।

जवाब में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 47.4 ओवर्स में छह विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया। निशांत सिंधु ने नाबाद 50 रन बनाए औऱ उपकप्तान शेख रशीद ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं राज बावा ने 35 और हरनूर सिंह ने 21 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली। जबकि इंग्लैंड की ओर से जोशुआ बॉयडेेन, थॉमस स्पिनवाल और जेम्स सेल्स ने दो-दो विकट चटकाए।

Hindi banner 02