Guru purnima

Guru purnima 2022: अपने गुरुजनों को इन संदेशों के जरिए दें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं, जानें…

  • गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
    लाख कीमती धन भला….
    गुरु हैं मेरे अनमोल…..

Guru purnima 2022: गुरु के योगदान के लिए हिंदू धर्म में एक दिन मनाया जाता हैं, जिसे गुरु पूर्णिमा कहते हैं

अहमदाबाद, 13 जुलाईः Guru purnima 2022: माँ-बाप के बाद जो सही मार्ग पर चलना, जीवन को सही मायने में जीना सिखाता है, जीवन जीने का उद्देश्य, परमात्मा और इस दुनिया का ज्ञान बताता है वहीं गुरु होता हैं। जिस तरह गुरु शिष्य के लिए अपना हर दिन समर्पित कर देता हैं। ऐसे ही गुरु के योगदान के लिए हिंदू धर्म में एक दिन मनाया जाता हैं, जिसे गुरु पूर्णिमा कहते हैं।

गुरु लोगों का यह खास दिन आज भारत में बनाया जा रहा हैं। ऐसे में आज आप अपने गुरुजनों को प्रेम भरा संदेश भेजकर गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकतेे हैं। आइए जानें आप गुरुजनों को कौन से संदेश भेज सकते हैं…

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल
(हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2022)

आपसे ही सीखा और जाना
आपको ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
(गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं)

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूठ क्या है सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते हैं आप
(हैप्पी गुरु पूर्णिमा)

गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके,
ज्ञान की जोत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी हैं.
(गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं)

गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला….
गुरु हैं मेरे अनमोल…..
(हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2022)

गुरु है गंगा ज्ञान की,
करे पाप का नाश
ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम,
काटे भव का पाश

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य
(गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं)

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
(हैप्पी गुरु पूर्णिमा)

क्या आपने यह पढ़ा…. Benefits of eating moong: रोजाना मूंग खाने से होंगे कई फायदे, मूंग का पानी पीने के है कई लाभ

(देश की आवाज न्यूज चैनल के टीम मेंबर्स की ओर से आपको भी गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं….)

Hindi banner 02