photo 2

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (WR General manager) द्वारा अहमदाबाद मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए वार्षिक निरीक्षण

WR General manager

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (WR General manager) द्वारा अहमदाबाद मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए वार्षिक निरीक्षण

 अहमदाबाद, 10 मार्च: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (WR General manager) आलोक कंसल ने अहमदाबाद मंडल के सामाख्याली -भिलड़ी रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया| अपने निरीक्षण के दौरान श्री कंसल ने इस रेलखंड पर यात्री सुविधाओं, कर्मचारी सुविधाओं, संरक्षा व सुरक्षा कार्यों, इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य, रेल विद्युतीकरण कार्य तथा अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया| इस दौरान पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, अहमदाबाद मंडल के डीआरएम श्री दीपक कुमार झा और अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद थे|

डीआरएम झा ने बताया कि आरपीएफ द्वारा सामाख्याली स्टेशन पर महाप्रबंधक (WR General manager) कंसल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया| इसके पश्चात उन्होंने खंड में रेलवे क्रॉसिंग, बड़े व छोटे पुलों, पोईंट व क्रॉसिंग कर्व, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के तकनीकी पहलुओं का गहन निरीक्षण किया| इस दौरान श्री कंसल ने सामाख्याली, लाकडीया एवं भिलड़ी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा भी की|

ADVT Dental Titanium

कंसल ने सामाख्याली में स्टेशन का निरीक्षण किया तथा सोलर वाटर कूलर, एसएंडटी रिमोट ट्रेनिंग यूनिट ऑएफसी नेटवर्क व एक्स्चेंज तथा क्यूआर बेस्ड पब्लिक इनफॉरमेशन सिस्टम ‘रेल संगम’ का भी शुभारंभ किया| कार्मिक विभाग द्वारा एचआरएमएस पर आयोजित नुक्कड़ नाटक तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल डिस्प्ले भी देखा| इस दौरान उन्होंने कार्मिक विभाग की सेटेलमेंट व पेंशन  तथा एचआरएमएस बुकलेट का विमोचन भी किया|

लाकडीया स्टेशन पर कंसल ने स्टेशन के साथ रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों व उनके परिवार से मिलकर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में उनसे चर्चा की| यहां उन्होंने सोलर वाटर कूलर, वृक्षारोपण, चिल्ड्रन पार्क एवं छ: नए क्वाटर्स का भी उद्घाटन किया| इस दौरान संरक्षा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया|

Whatsapp Join Banner Eng

इस दौरान दियोदर से भिलड़ी के बीच 120 केएमपीएच की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया| भिलड़ी स्टेशन पर कंसल ने स्टेशन, रनिंग रूम, इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग, आरपीएफ आउटपोस्ट, ए.आर.एम.ई., इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन, रिनोवेटेड वेटिंग हाल का निरीक्षण भी किया| उन्होंने इस अवसर पर रनिंग रूम में लेडीज विंग, क्विक वाटरिंग सिस्टम, 12 नये स्टाफ क्वार्टर्स, चिल्ड्रन पार्क व ओपन जिम, रिनोवेटेड वीआईपी बुकिंग ऑफिस का भी शुभारंभ किया|

WR General manager

उन्होंने मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई ‘गुड वर्क’ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा सिगनल लोकेशन बुकलेट का विमोचन किया| मंडल के मैकेनिकल विभाग द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों तथा मेंटेनेंस प्रेक्टिस पर बनाए गये बुकलेट व लीफलेट का भी विमोचन किया|

अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान (WR General manager) कंसल ने जनप्रतिनिधियों, प्रेस व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों, मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों तथा एसोसिएशनों तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स व व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात की तथा उनसे ज्ञापन स्वीकार किये|

यह भी पढ़े…..सरकार प्रभु श्रीराम से प्रेरणा लेकर दिल्ली में रामराज्य की अवधारणा को लागू करने का प्रयास कर रही है- अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)