IMG 20220615 WA0020 e1655272716962

Workshop on guidance & counciling at vcw varanasi: निर्देशन और परामर्श; नये आयाम, हस्तक्षेप और रणनीतियाँ पर आयोजित कार्यशाला का दूसरा दिन

Workshop on guidance & counciling at vcw varanasi: ख्याति प्राप्त चित्रकार प्रोफेसर सत्येंद्र बावनी थे मुख्य अतिथि एवं प्रोफेसर संजय कुमार वर्मा रहे विशिष्ट अतिथि

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 15 जूनः Workshop on guidance & counciling at vcw varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट के परिसर में ”निर्देशन और परामर्शः नये आयाम, हस्तक्षेप और रणनीतियाँ” पर आयोजित महत्वपूर्ण कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रहे ख्याति प्राप्त चित्रकार प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह बावनी तथा विशिष्ट अतिथि के पद का निर्वहन किया संगीतकार प्रोफेसर संजय कुमार वर्मा ने।

क्या आपने यह पढ़ा…. 5G service in india: भारत में जल्द मिल सकता है 5जी सेवाओं का तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

शिक्षा-विभाग तथा परामर्श एवं निर्देशन प्रकोष्ठ के संयुक्ततत्वधान से पंचदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं। आरंभ में मंगलाचरण का गायन एम.एड.द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सीता तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.विभा सिंह पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ.संजय कुमार वर्मा का परिचय विभागाध्यक्षा प्रो.सुजाता शाह द्वारा दिया गया।

डॉ संजय कुमार वर्मा ने संगीतीय उपचार तथा भावनाओं के प्रबंधन के बारे में बताया। उन्होंने संगीत के कई प्रकार बताएं जैसे तामसिक, राजसिक और सात्विक। उन्होंने बताया, सात्विक संगीत से ही मानसिक शांति मिलती है तथा संगीत की शुरुआत वैदिक काल से बताया। उन्होंने संगीत को बहुत महत्वपूर्ण विधा बताते हुए कहा कि, सभी कलाओं जैसे.. ललित कला, मूर्तिकला, वास्तुकला आदि में संगीत कला को सर्वोच्च कहा गया हैं।

Workshop on guidance & counciling at vcw varanasi: आपने आगे कहा कि कैसे दो स्वरों का आपस में संवाद होता है और उससे एक नए राग की उत्पति होती है…। उन्होंने कई प्रकार की ध्वनियों को सुनाया और उपस्थित श्रोताओं को उसकी अनुभूति कराई। डॉ.संजय कुमार वर्मा का धन्यवाद ज्ञापन डॉ.पूनम श्रीवास्तव ने किया।

Workshop on guidance & counciling at vcw varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की डॉ.आकांक्षी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि प्रो.सत्येंद्र बावनी का परिचय दिया। प्रो.सत्येंद्र बावनी ने कला चिकित्सा का उपयोग कर तनाव से मुकाबला नामक विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान हुआ। उसके पश्चात उन्होंने प्रतिभागियों को मंच पर आकर, अपने विचारों को कैनवास पर उतारने के लिए आमंत्रित किया।

Workshop on guidance & counciling at vcw varanasi: अंत में महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की अस्टिटेंट प्रोफेसर डॉ.अमृता कात्यायनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Hindi banner 02