बंगाल (West Bengal) में भाजपा की जीत अन्याय पर न्याय की जीत होगी: अमर कुमार बाउरी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जनता इस बार भाजपा का देगी साथ: अमर कुमार बाउरी
रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 20 मार्च: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जनता में भारतीय जनता पार्टी के प्रति श्रद्धा देखने को मिल रहा है। जो इस बात का गवाह है कि इस बार बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अन्याय पर न्याय की जीत होगी। पश्चिम बंगाल की जनता इस बार ममता बनर्जी की सरकार को भगाने का काम करेगी। उक्त बातें चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी शनिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कही। वे आज पाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी नदियाचंद्र बाउरी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने नूतनडीह, नोडीहा, पाड़ाश्री समेत कई गांव का दौरा किया एवं नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। लेकिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) के ममता बनर्जी की सरकार केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को अपने राज्य में लोगों तक नहीं पहुंचाया है। जिससे सबसे अधिक राज्य के गरीब, मजदूर, शोषित, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति व आदिवासी आदि प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर उज्जवला योजना या फिर आयुष्मान योजना, भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में जिस तरह से इन योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया उससे बंगाल की जनता वंचित राह गयी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों की जरूरत ही नही बल्कि गरीबों के आत्मसम्मान का भी प्रतीक साबित हो रहा है। उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण से बहनों को धुवां से होने वाले कई बीमारियों से बचाता है। आयुष्मान योजना के तहत 500000 का स्वास्थ्य बीमा लोगों को किसी भी बड़ी बीमारी में लाभकारी साबित हो रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्ता पर काबिज होने के बाद ही राज्य में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।