varanasi 2

Voter awareness program: वाराणसी में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Voter awareness program: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लो वोटर सेंटर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु किया गया डोर टू डोर अभियान

  • “ढोल बजाओ-वोटर जगाओ” कार्यक्रम के तहत कैन्ट विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम कालोनी बूथ पर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु किया गया जागरूक

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 07 फरवरीः Voter awareness program: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जागरूकता कार्यक्रम (Voter awareness program) चलाया गया। उल्लेखनीय है कि वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में आगामी 07 मार्च को मतदान होगा। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लो वोटिंग पोलिंग बूथ पर डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगातार पूर्व विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में लो परसेंटेज वाले बूथ के परसेंटज को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान (Voter awareness program) चलाया गया। कला संकाय 1 एवं 4 के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु डोर टू डोर अभियान के तहत विकास खंड अधिकारी सुवेदिता सिंह, सुपरवाइजर जयप्रकाश, बीएलओ वीरेश मिश्रा एवं स्मिता, शकुंतला प्रजापति एवं गंगा मित्र यूथ लीडर धर्मेंद्र पटेल, नीतीश, निधि तिवारी, लक्ष्मी, सोनी यादव आदि द्वारा लोगों को घर-घर जागरूक किया गया।

बताते चलें कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी के 8 विधानसभा में लो वोटिंग पोलिंग बूथ पर वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए “विशेष मतदाता जागरूकता अभियान” में कुल 25 बूथ का चयन किया गया है, जहाँ पूर्व विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में न्यूनतम वोटिंग रही है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Didi lata ki yaad me: ऐ दीदी लता मंगेशकर वापस आ जा इस दुनिया में…

इसी क्रम में सोमवार को डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत “ढोल बजाओ-वोटर जगाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत कैन्ट विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय पूर्वोत्तर स्टेडियम कालोनी बूथ को स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र के वालेंटियर के साथ घर-घर जाकर जागरूक किया गया।

अभियान का शुभारंभ में स्वीप नोडल कैंटोमेन्ट के देवब्रत यादव ने किया। लो वोटिंग पोलिंग बूथ जागरूकता अभियान स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा के नेतृत्व तथा अनुराग मौर्या के समन्यवक में किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के बरखा ने लीड किया और बी०ए० ओ० संतोष यादव ने मोर्चा संभाला। 7 मार्च 2022 को होने चुनाव में मतदान की महत्वपूर्णता के प्रति जागरूक ढोल बजा के किया गया।

अभियान में मुख्य रूप से विशाल सिंह, मोइन खान, वैष्णवी निषाद, प्रदीप कुमार, अवधेश साहनी, संजना गुप्ता, प्रदीप, दर्षन निषाद, राजेश, विशाल, वैभव मिश्रा, लक्ष्य संस्था से मनीष कुमार एवं अन्य वालेंटियर उपस्थित रहे।

Hindi banner 02