vasanta

वी के एम(VKM) की पुरा छात्रा डॉ अर्पिता रंजन और डॉ विनीता को किया गया सम्मानित

VKM: वसंत कन्या महाविद्यालय मे पुरा छात्रा सम्मलेन संपन्न

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 अप्रैल:
वसंत कन्या महाविद्यालय VKM की पुरा छात्रा संगठन आवर्तन द्वारा पुरा छात्रा सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर सीमा वर्मा, अध्यक्ष संगीत विभाग की निर्देशन में छात्राओं द्वारा ‘अनहद बाजे री ‘के अंतर्गत वसंतोत्सव से हुआ. तबले पर सौम्यकांती मुखर्जी, हारमोनियम पर पंकज मिश्रा और प्रस्तुति सहयोग डॉक्टर पूनम वर्मा ने दिया.

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने पुरा छात्राओं का स्वागत करते हुए, उनके महाविद्यालय के प्रति योगदान की सराहना की और हमेशा महाविद्यालय के साथ चलते रहने का आह्वान किया। प्रबंधिका उमा भट्टाचार्य ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि महाविद्यालय नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसमें हमारी पुरा छात्राओं का भी विशेष योगदान है।

यह भी पढ़ें:- Ramlala Janmotsav: रामलला गर्भगृह में रखी गई स्वर्ण अक्षरों से लिखी रामायण; जानें खासियत और रामनवमी की तैयारी

महाविद्यालय की पुरा छात्रा डॉक्टर अर्पिता रंजन, सुपरिंटेंडेंट एपीग्राफिस्ट, आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया और डॉ विनीता, असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षा संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय को विशिष्ट सम्मान दिया गया। महाविद्यालय की तीन छात्राए क्रमशः ब्यूटी विश्वकर्मा को शिव मंगल पांडे गोल्ड मेडल, द्युति विश्वास को डॉक्टर सुनंदा मुखर्जी गोल्ड मेडल और सौम्या पांडे को प्रीवेस्ट डेनप्रो फैलोशिप गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.

सत्र 2022-23 में महाविद्यालय की स्नातक कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करनेवाली संस्कृत आनर्स की छात्रा हैपी गुप्ता को पं.लालधारी पाठक स्मृति पदक प्रदान किया गया। इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडल दिए जाने वाली छात्राओं द्युती विश्वास इंग्लिश, अनामिका मिश्रा संगीत गायन विभाग,और बुशरा नाज, पेंटिंग को महाविद्यालय द्वारा भी सम्मान दिया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या पूरा छात्रा संगठन की अध्यक्ष डॉ कुसुम मिश्रा ने दिया।

वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुति डॉक्टर सुप्रिया सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर शास्त्रीय नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति मनोविज्ञान विभाग की छात्रा दिशारी विश्वास ने की. कार्यक्रम के अंत में स्नेह मिलन के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगीत एवं मां वसन्त की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर पूनम पांडे ने किया.

कार्यक्रम का सुन्दर संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉक्टर शांता चटर्जी ने किया. इस पुरा छात्रा सम्मेलन मे प्रमुख रूप से संस्कृत की ख्याति प्राप्त विद्वान एवं रक्षत गंगाम महाकाव्य की रचयिता प्रोफ़ेसर कमला पाण्डेय, डॉ कुमुद रंजन, डॉ आशा यादव सहित महाविद्यालय की समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्राएं उपस्थित थी.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें