VDA

VDA plantation campaign: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ

VDA plantation campaign: उपाध्यक्ष ने “हरी भरी काशी“ जनसहभागिता अभियान वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत आगंतुकों को भेंट किये पौधे

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 अगस्त: VDA plantation campaign: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को हरियाली पूर्ण बनाने हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान को जनांदोलन बनाने हेतु अभिनव पहल की है। उनके कार्यालय में मिलने वाले प्रत्येक आगंतुक को वे न केवल पौधे भेंट कर रहीं हैं, बल्कि पौधों की रक्षा हेतु भी सलाह देती हैं।

VDA 1

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण लक्ष्य, आम जनमानस की सहभागिता से पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है। वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा “हरी भरी काशी “ जनसहभागिता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर उपाध्यक्ष ने समस्त उच्चाधिकारियों के साथ वृक्ष रोपित किया। यह अभियान स्वतंत्रता दिवस तक गतिमान रहेगा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष से मिलने वाले समस्त आगंतुकों/आम जनमानस को जीवदायी वृक्ष उपहार स्वरूप भेंट करते हुये, वृक्ष को रोपित कर उनकी जिवित्तता सुनिश्चित करते हुये, अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु संकल्पित कराया गया।

वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत आज उपाध्यक्ष कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिको द्वारा द्वारा प्रशांतपूरी कॉलोनी में स्थित पार्क परिसर में, वृक्ष रोपित कर उनकी जिवित्तता सुनिश्चित करते हुये अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु दैनिक रूप से पौधे रोपित किए जा रहे हैं। इनमें मुख्यतः सागवान, शीशम, कंजी, प्रासोपिस, गोल्डमोहर, पेल्टाफोरम, हर सिंगार, गुड़हल, अशोक, चाँदनी, कनेर इत्यादि पौधों का रोपण किया जा रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Varanasi development authority: वी डी ए द्वारा आयोजित संपत्ति शिविर का आठवां दिन

Hindi banner 02