varanasi

VCW workshop: वी सी डब्लू के प्राचीन भारतीय इतिहास,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के तत्वावधान में कार्यशाला

VCW workshop: कार्यशाला में प्राचीन भारतीय अभिलेख और प्राचीन भारतीय मुद्रा के मूलभूत सिद्धांत पर हुई विस्तार से चर्चा

  • VCW workshop: कोलकाता की प्रोफेसर सुष्मिता बसु मजूमदार का सारगर्भित व्याख्यान

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 अप्रैल:
VCW workshop: बसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवम पुरातत्व विभाग के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रथम कार्यशाला का शीर्षक “प्राचीन भारतीय अभिलेख (प्रारंभिक ब्राह्मी लिपि )”तथा दूसरी कार्यशाला का शीर्षक “प्राचीन भारतीय मुद्रा “रहा। इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता कोलकाता की प्रोफेसर सुष्मिता बसु मजूमदार रही। प्रोफेसर बसु ने पूर्व ब्राह्मी अभिलेख और प्राचीन भारतीय मुद्रा के मूलभूत सिद्धांत के बारे में विस्तार से चर्चा की .

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अल्का सिंह ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया. डॉ शीला सिंह ने मुख्य वक्ता को अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया कार्यशाला का संचालन डॉ संवेदना सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सुशीला भारती ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ अमित उपाध्याय, डॉ राजीव जायसवाल एवं डॉ गार्गी चटर्जी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला के कार्यक्रम में ,”पूर्व ब्राह्मी अभिलेख” और प्राचीन भारतीय मुद्रा के मूलभूत सिद्धांत के बारे में वर्णन किया।

कार्यशाला में काशी हिंदू एवम संबद्ध महा विद्यालय के उपस्थित छात्र और छात्राओ ने अपने ज्ञान को और भी समृद्ध किया।

यह भी पढ़ें:Nagarvadhu dharna at Manikarnika Ghat: काशी की प्राचीन परंपरा बचाने मणिकर्णिका घाट पर धरने पर बैठी नगरवधुएं

Hindi banner 02