vcw workshop

VCW workshop: वी सी डब्लू में अभिप्रेरणा वर्कशॉप का हुआ उद्घाटन

VCW workshop: शिक्षा विभाग मे नवप्रवेशी छात्राओं हेतु अन्वेषण तथा खोज के माध्यम से सीखने की कला के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे विशेषज्ञों ने बताये गुण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 दिसंबर:
VCW workshop: वसंता कॉलेज फॉर वोमेन के शिक्षा विभाग में अभिप्रेरणा कार्यक्रम सह कार्यशाला का उद्घाटन हुआ . कार्यशाला मे नव प्रवेशी छात्राओं को अन्वेषण तथा खोज के माध्यम से सीखने की कला की बारीकियों से अवगत कराया गया . कार्यशाला का शुभारंम प्राचार्या डॉ अलका सिंह ने किया.
वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा बी. एड. एवं एम. एड. प्रथम सेमेस्टर की नवप्रवेशी छात्राओं हेतु द्विदिवसीय विशेष अभिप्रेरणा कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय ‘अन्वेषण और खोज के माध्यम से सीखना :क्रियात्मक प्रशिक्षण’ था. उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने विषय विशेषज्ञ श्रीमती श्रीपर्णा तम्हाणे का स्वागत किया एवं शिक्षा विभाग द्वारा समय -समय पर इस प्रकार की प्रासंगिक पहल किए जाने की सराहना की.
प्राचार्या और कार्यक्रम संयोजिका एवं विभागाध्यक्षा प्रोफेसर सुजाता साहा ने आमंत्रित प्रशिक्षिका को अंगवस्त्र एवं कृष्णमूर्ति की पुस्तकों द्वारा सम्मानित किया. प्रशिक्षणकर्ता श्रीमती तम्हाणे ने विद्यार्थियों की विविधता पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी के समावेशन पर जोर दिया l उन्होंने विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के निर्माण एवं उनके प्रयोग को विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता से स्पष्ट किया l सम्पूर्ण कार्यशाला की अवधि छात्राओं के लिए सीखने की नवाचारपूर्ण रचनात्मक विधियों का रोचक एवं लाभकारी अनुभव प्रदान करनेवाली रही.
मुख्य वक्ता का परिचय आयोजन सचिव प्रोफेसर आशा पाण्डेय ने दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन तथा कार्यक्रम संचालन सुश्री रंजीता ने दिया l इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सचिव, डॉ. जय सिंह, डॉ. विभा सिंह पटेल, डॉ. प्रवीण कुमार, प्रियंका पटेल, प्रसेनजीत रॉय एवं डॉ. दिलीप कुमार सिंह उपस्थित रहे.

Youth Got Jobs in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 11700 युवाओं को मिली नौकरी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें